सतना: प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किए 26 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों के शिलान्यास

  • चित्रकूट को मिलेगी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की सौगात - सीएम
  • मुख्यमंत्री ने भी 112 करोड़ 45 लाख के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
  • चित्रकूट में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण गठित किए जाने का ऐलान किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 10:29 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।  स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत धर्मनगरी चित्रकूट में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में मां मंदाकिनी के घाटों का उन्नयन शामिल है।

इसी दौरान चित्रकूट के उद्यमिता परिसर में आयोजित रामवन पथ गमन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री डा. मोहनयादव ने चित्रकूट में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण गठित किए जाने का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि जल्दी ही चित्रकूट में एसडीएम की भी पोस्टिंग की जाएगी।

चित्रकूट घाट पर आध्यात्म का अनुभव परियोजना के शिलान्यास अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी 112 करोड़ 45 लाख के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

Tags:    

Similar News