सतना: इंटर स्टेट बार्डर पर एफएसटी ने पकड़ी 1.24 लाख की नकदी
डिजिटल डेस्क, सतना। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले की यूपी से लगती सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित कर विशेष टीमों को तैनात करने के अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए गए हैं जो लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार रात को हनुमान धारा चेक पोस्ट पर जैतवारा के व्यापारी से 2.27 लाख की नकदी समेत ज्वेलरी जब्त करने के दूसरे दिन एफएसटी-1 ने बड़ी रकम पकड़ ली है। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि गुरुवार रात को वाहनों की जांच के दौरान उत्तरप्रदेश की तरफ से आए पिकअप क्रमांक यूपी 70 एमटी 0272 को रोककर तलाशी ली तो उसमें ड्राइवर समेत दो लोग मिले, जिनमें से एक की पहचान शैलेन्द्र कुमार पुत्र बुद्धराम सरोज 26 वर्ष, निवासी केशवपुर, जिला प्रयागराज (यूपी) के रूप में की गई। उसके कब्जे से एक बैग में 1.24 लाख रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर शैलेन्द्र कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और न ही संतोषजनक जवाब दिया।
जा रहा था नागपुर----
लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पंचनामा बनाते हुए नकदी जब्त कर ली गई, जिसे शुक्रवार को सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा। थाने लाकर सवाल-जवाब करने पर अंतत: युवक ने खुलासा किया कि वह नागपुर से सुअर खरीदकर यूपी में बेंचता है। इस कार्रवाई एफएसटी प्रभारी शंकर प्रताप सिंह और सब इंस्पेक्टर आशीष धुर्वे ने अहम भूमिका निभाई।