सतना: नशे पर आबकारी की बड़ी चोट, दो नदियों के घाट से जब्त किया 21 लाख का महुआ लाहन
डिजिटल डेस्क, सतना। निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन के लिए आबकारी मोहकमा सतना और मैहर जिलों में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मदिरा समेत सभी तरह नशीले पदार्थों के उत्पादन, संग्रहण और व्यापार पर नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में 2 नवम्बर को बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्रकूट की मंदाकिनी और रामपुर की टमस नदी के घाटों से 20 लाख 74 हजार रुपए का 185 क्विंटल महुआ लाहन जब्त कर नष्ट करा दिया है, जिससे लगभग 12 सौ लीटर हाथभट्ठी शराब बनाई जा सकती थी।
केस-1
उक्त जानकारी देते हुए कंट्रोल रूम प्रभारी राकेशचंद्र अवधिया ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम के नेतृत्व में जारी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह कोठी सर्किल अंतर्गत चित्रकूट के लोसरिहा में मंदाकिनी नदी के किनारे दबिश देकर तीन अलग-अलग स्थानों पर 2 सौ किलोग्राम क्षमता के 71 ड्रमों एवं 50 किलोग्राम क्षमता के 54 मटकों में सड़ाया जा रहा 152 क्विंटल महुआ-लाहन जब्त किया गया। इसके अलावा 120 लीटर हाथभट्ठी शराब भी जब्त की गई, मगर टीम के हाथ कोई आरोपी नहीं लगा। पूछताछ में पता चला कि अवैध धंधे में लिप्त आरोपी नदी पार कर यूपी के इलाके में भाग गए हैं।
केस-2
इसी तरह सतना सर्किल क्रमांक-1 के तहत रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत चकदही में छापा मारकर टमस नदी के किनारे सघन सर्चिंग की गई तो 50 किलोग्राम क्षमता के 66 मटकों में भरा 33 क्विंटल महुआ-लाहन बरामद हो गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है। यहां तक पहुंचने में आबकारी टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसका फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इन कार्रवाईयों में श्री अवधिया के साथ विशेष दल क्रमांक-2 के प्रभारी एवं आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश गुप्ता, सोनिया ठाकुर, विजय सिंह और अजय श्रीवास्तव ने दलबल के साथ अहम भूमिका निभाई।