मध्यप्रदेश: महिला सरपंच समेत 5 के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध दर्ज, वाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट पोस्ट कर नवविवाहिता ने की थी खुदकुशी

  • ट्रेन के सामने आकर नवविवाहिता ने की खुदकुशी
  • सास समेत पति, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध पंजीबद्ध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-15 14:10 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप पर सुसाइड नोट का स्टेटस लगाने के बाद ट्रेन के सामने आकर नवविवाहिता के द्वारा खुदकुशी के मामले में उसकी सास और ग्राम पंचायत नादो की महिला सरपंच समेत पति, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया है। डीएसपी रेल सारिका पांडेय ने बताया कि रीति मिश्रा 26 वर्ष, निवासी बगहा थाना सिविल लाइन की शादी 8 जून 2022 को अतुल द्विवेदी निवासी नादो थाना रामनगर, के साथ हुई थी। लगभग 15 महीने बाद 6 अगस्त को नवविवाहिता ने मुख्त्यारगंज रेलवे गेट के पास ट्रेन के सामने आकर जान देने की कोशिश की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय से रीवा रेफर किया गया, जहां तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। युवती ने खुदकुशी से पहले अपने फोन के वाट्सएप पर पति की मारपीट और ससुराल वालों की प्रताडऩा के कारण सुसाइड करने का स्टेटस लगाया था।

की जा रही थी 30 लाख की मांग 

नवविवाहिता की मौत के बाद मर्ग डायरी जांच के लिए जबलपुर में तैनात रेल डीएसपी सारिका पांडेय को दी गई, जिन्होंने मृतिका के माता-पिता समेत रिश्तेदारों से पूछताछ के साथ ही जरूरी साक्ष्य जुटाए, जिसमें ज्ञात हुआ कि शादी के 5 महीने बाद से ही दहेज के लिए रीति को प्रताडि़त किया जाने लगा। पति अतुल समेत ससुर गणेश द्विवेदी, सास सुमन द्विवेदी, जेठ अजय द्विवेदी और जेठानी नेहा द्विवेदी के द्वारा 30 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। पैसे नहीं लाने पर उसके साथ कई बार मारपीट की गई। 5 अगस्त 2023 को भी पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और अगले दिन मायके में छोडक़र चला गया।

पांच आरोपी फरार 

इन तथ्यों को देखते हुए डीएसपी रेल के द्वारा जीआरपी थाना रीवा में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी, 498ए, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया। इसी के साथ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई, मगर अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया। मृतिका की सास सुमन द्विवेदी वर्तमान समय पर जनपद रामनगर की ग्राम पंचायत नादो की सरपंच है।

Tags:    

Similar News