सतना: युवक को प्रताडि़त करने का आरोपी गिरफ्तार
- मारपीट के बाद किया था वीडियो वायरल
- धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामूली विवाद पर युवक से मारपीट कर अपमानित करने और मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
गौरतलब है कि अभिषेक उर्फ संतू पुत्र मोहनलाल तिवारी 34 वर्ष, निवासी प्रेमविहार कॉलोनी, ने अपने एक दोस्त कुशाग्र खरे के साथ आरोपी अंकित पुत्र कैलाश सिंह 21 वर्ष, निवासी भीमपुर, जिला अलीगढ़, हाल प्रेमविहार, के साथ चल रहे विवाद में मध्यस्थता का प्रयास किया था, इस बात से आरोपी भडक़ गया और संतू से ही रंजिश रखने लगा।
ऐसे हुआ था विवाद
8 मई को अपने परिचित के कहने पर पीडि़त युवक समझौता करने धवारी स्टेडियम के पास पहुंचा, जहां बातचीत के बाद आरोपी अंकित सिंह ने गाली-गलौज और मारपीट कर अपमानित किया। इतना ही नहीं वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया।
तब पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत की तो धारा 293, 323, 506 के तहत कायमी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई, जिसे 12 मई की सुबह गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।