सतना: 6 माह बाद गिरफ्त में आया नकली नोट गैंग का फरार आरोपी
- 3 बदमाश पहले ही भेजे जा चुके हैं सलाखों के पीछे
- पुलिस अधिकारियों ने निगरानी बढ़ाते हुए सिविल ड्रेस में भी जवान तैनात कर दिए।
- आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।
डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर पुलिस ने लगभग 6 महीने पहले एक कार में 1.92 लाख के नकली नोट के साथ ग्वालियर और जबलपुर के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, मगर तब गैंग का एक साथी चकमा देकर भाग निकला था, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। इसी बीच खबर लगी कि फरार बदमाश जित्तू उर्फ जीतेन्द्र पटेल पुत्र मानिकलाल पटेल 27 वर्ष, निवासी विक्रमपुरा, थाना गोटेगांव, जिला दमोह, चोरी-छिपे कोर्ट में सरेंडर करने मैहर आ रहा है, लिहाजा पुलिस अधिकारियों ने निगरानी बढ़ाते हुए सिविल ड्रेस में भी जवान तैनात कर दिए।
ऐसे में जब बुधवार को आरोपी जीतेन्द्र मैहर पहुंचा तो सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुआ था पर्दाफाश
गौरतलब है कि 10 सितम्बर 2023 को मुखबिर की सूचना पर मैहर पुलिस ने रेलवे ओवर ब्रिज के पास नाकाबंदी कर अमरपाटन की तरफ से आई कार क्रमांक एमपी 20 सीई 1939 को रोक लिया, जिसमें से चार लोग उतरकर भागने लगे।
तब पीछा कर 3 आरोपी सौरभ सिंह तोमर पुत्र राघवेन्द्र सिंह 28 वर्ष, निवासी फोरसा, जिला मुरैना, हाल पुष्कर कॉलोनी ग्वालियर, अंकित कुशवाहा उर्फ गुड्डू पटेल पुत्र नेतराम कुशवाहा 25 वर्ष, निवासी गढ़ापुरा और आशीष सिंह राजपूत पुत्र महेन्द्र सिंह 26 वर्ष, निवासी झोझी, जिला जबलपुर, को पकड़ लिया गया, जिनकी मौजूदगी में कार की तलाशी लेने पर 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के 1013 नकली नोट हाथ लगे।
पूछताछ में आरोपियों ने फरार साथी का नाम जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पटेल बताने के साथ नेपाल बॉर्डर से लगे बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत रिक्सेलवा निवासी भाईजान नामक व्यक्ति से नकली नोट हासिल करने का खुलासा किया था।