सतना: 26 हजार की अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
- एक सफेद रंग की बोरी बरामद की गई, जिसमें 6 पेटी (54 लीटर) देशी व अंग्रेजी शराब रखी मिली
- मदिरा की कीमत 26 हजार 250 रुपए निकाली गई।
- आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) की कायमी की गई।
डिजिटल डेस्क,सतना। नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नागौद पुलिस ने 6 पेटी मदिरा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है।
टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर कुलगढ़ी के पास नाकाबंदी कर बिना नम्बर की बाइक से जा रहे दो लोगों को रोका गया, जिनकी पहचान जीतेन्द्र मल्लाह पुत्र कुंजीलाल 38 वर्ष, निवासी कृपालपुर थाना कोलगवां और दिनेश आदिवासी पुत्र लोली 25 वर्ष, निवासी अमकुई, थाना जसो, के रूप में की गई।
आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी बरामद की गई, जिसमें 6 पेटी (54 लीटर) देशी व अंग्रेजी शराब रखी मिली। उक्त मदिरा की कीमत 26 हजार 250 रुपए निकाली गई।
आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज
पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मदिरा सतना से लाने का खुलासा किया, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) की कायमी की गई।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिना नम्बर की बाइक को भी कब्जे में लिया है, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है। दोनों आरोपियों को मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश कर उपजेल नागौद भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में पोंड़ी चौकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा, आरक्षक क्रांति मिश्रा, कमलेन्द्र सिंह और सैनिक मोतीलाल शामिल थे।