रांची के बस स्टैंड में दूसरी बार लगी आग, अब तक नौ बसें जलकर खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-29 12:04 GMT

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे फिर आग लगने से चार और यात्री बसें जलकर राख हो गईं। इसके पहले 12 बजे आग लगने से पांच बसें जल गई थीं। इस तरह कुल नौ बसें जल चुकी हैं।फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। घटना के पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। आग लगने से बस स्टैंड में भगदड़ और अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई। गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे अचानक बस स्टैंड के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा। थोड़ी ही देर में दो बसें धू-धूकर जलने लगीं। बाद में आग की लपटों ने पास खड़ी दो और बसों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मिनटों में ही बसें जलकर खाक हो गयीं। दमकल की गाड़ियां करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचीं।

इसके पहले स्थानीय लोगों और लोअर बाजार थाना पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, वे सफल नहीं हुए। दोबारा जब एक-एक कर चार बसों में आग लगी तब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर ही मौजूद थीं। आग जब तक बुझाई जाती, तब तक ये बसें भी जलकर खाक हो गईं।

आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बस स्टैंड के एजेंटों का कहना है कि संभवतः शार्ट सर्किट के कारण बसों में आग लगी है। हालांकि, मामले की जांच कर रही पुलिस इसके पीछे किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं कर रही। आग लगने के बाद बस में मौजूद एजेंट, हॉकर और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News