गुजरात के कारोबारी से गिरिडीह में 5 करोड़ की लूट का खुलासा, 3.24 करोड़ बरामद, छह गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 16:27 GMT

डिजिटल डेस्क,रांची। गिरिडीह जिले के जमुआ में गुजरात के कारोबारी से 22 जून को हुई पांच करोड़ रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस कांड को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई रकम में से 3 करोड़ 24 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। गिरिडीह के एसपी अमित रेणु ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाले राजेश सिंह, करीम अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, शहजाद आलम, हजारीबाग के बरही निवासी रंजीत कुमार और चतरा जिले के इटखोरी निवासी अजीत कुमार शामिल हैं।

बता दें कि गुजरात निवासी जगत सिंह जडेजा और उनके सहयोगी मयूर सिंह, क्रेटा एसयूवी कार में पांच करोड़ रुपए लेकर पटना से कोलकाता जा रहे थे। गिरिडीह के जमुआ थाना अंतर्गत बाटी मोड़ के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई और रकम लूट ली थी।

बताया गया है कि यह रकम पटना की डीवाई कंपनी की थी, जिसे एक स्पेशल सेफ में रखकर कोलकाता पहुंचाने का जिम्मा जगत सिंह जडेजा और मयूर सिंह ने लिया था। अपराधियों ने दोनों को क्रेटा से उतार दिया था। गाड़ी बाद में एक लाइन होटल के पास खड़ी पाई गई थी।

एसपी ने बताया कि इस मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने खोरीमहुआ के एसडीपीओ की अगुवाई में एसआईटी गठित की थी। तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले बरही में छापामारी कर रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से 14 लाख रुपये बरामद किए। इसके बाद उसकी निशानदेही पर छह आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से कुल तीन करोड़ 24 लाख पंद्रह हजार रुपए, लूट के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी और मोबाइल भी बरामद की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News