अधिकमास में जमकर चढ़ा चढ़ावा- पंढरपुर मंदिर समिति हुई मालामाल

  • जमकर चढ़ा चढ़ावा
  • पंढरपुर मंदिर समिति हुई मालामाल
  • 7 करोड़ 19 लाख 43 हजार 37 रुपए मिले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-18 13:30 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे। अधिकमास के महीने तक पंढरपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े रहे। भगवान विट्ठल के दर्शन करने आए लाखों श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ मंदिर समिति को 7 करोड़ 19 लाख रुपए का दान दिया।  इससे मंदिर समिति मालामाल हुई है। 18 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक अधिक मास पूर्ण हो गया। इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान 6 लाख 39 हजार 917 भक्त पादस्पर्श दर्शन तथा लगभग 5 लाख भक्त मुखदर्शन से लाभान्वित हुए हैं। भगवान विट्ठल के चरणों के पास, नित्य पूजा, लड्डू प्रसाद, अन्नछत्र, डेंगी, महानैवेद्य, भक्त निवास, तुलसी पूजा, मोबाइल लॉकर आदि के माध्यम से भारी आय जुटी है। मंदिर समिति को विभिन्न माध्यमों से 7 करोड़ 19 लाख 43 हजार 37 रुपए मिले।

वर्ष 2018 के अधिकमास में मंदिर समिति की आय 2 करोड़ 32 लाख 51 हजार 924 रुपए थी। मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र शेलके ने बताया कि वर्ष 2018 की तुलना में इस वर्ष की आय में 4 करोड़ 86 लाख 91 हजार 113 रुपए की वृद्धि हुई। अधिकमास में सोने और चांदी की वस्तुएं दान करने की प्रथा है। भक्तों से 24 लाख 98 हजार 890 रुपए का सोना और 8 लाख 18 हजार 859 रुपए की चांदी प्राप्त हुई है। समिति के सह-अध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज औसेकर ने कहा कि मंदिर समिति प्राप्त सभी दान से भक्तों को आधुनिक सुख सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेगी।

Tags:    

Similar News