नीतीश की पटना को दो सौगातें- मरीन ड्राइव देखने लालू अपने मित्र शिवानंद के साथ रथ पर सवार हो निकले, खूब बने वीडियो
- नीतीश की पटना को दो सौगातें
- मरीन ड्राइव पर रथ में बैठे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व शिवानंद तिवारी़
- जमकर उठाया लुत्फ
डिजिटल डेस्क, पटना, अफजल इमाम ’’मुन्ना’’. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना को एक साथ दो सौगातें दी है। गंगा तटपर बने मरीन ड्राइव फेज-2 के लोकार्पण के बाद नीतीश ने लोहिया पथ चक्र फेज-2 का भी उद्घाटन किया। इन दोनों मौके पर लालू पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे। इसके साथ ही दीघा से जेपी गंगा पथ यानी मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक लोग 15 मिनट में आसानी से पहुंच सकते हैं। गायघाट तक आने में लोगों को अब सड़क जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। उद्घाटन के बाद लोहिया पथचक्र फेज-2 आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। लोहिया पथचक्र फेज-3 का काम चालू है। दिसंबर 2023 तक उसे भी पूरा कर लिया जाना तय है।
दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शाम के वक्त मरीन ड्राइव का लुफ्त उठाते नज़र आए, उनके साथ राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मित्र शिवानंद तिवारी भी थे। इस दौरान लालू प्रसाद के साथ लोग सेल्फी खिंचवाने के लिए काफी उत्सुक दिखे। लालू प्रसाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह में आयोजित कार्यक्रम में भी ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे हुए थे। शाम में वह मरीन ड्राइव पहुंचे थे। मरीन ड्राइव पर लालू काफी देर तक रहे। उनके साथ शिवानंद तिवारी भी थे। इस दौरान दोनों काफी देर तक मरीन ड्राइव का लुत्फ उठाया। साथ ही, लालू प्रसाद व शिवानंद तिवारी कुल्फी खातेे नजर आए। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। लोग लालू प्रसाद को देखने व साथ में सेल्फी के लिए कोशिश कर रहे थे। लालू प्रसाद ने लोगों से बातें भी की।
बता दें कि, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी कुछ दिन पूर्व मरीन ड्राइव देखने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मरीन ड्राइव पर मौजूद दुकानदारों से हाल-चाल जाना था और उनसे उनकी समस्या को लेकर पूछा था। इसके साथ ही साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश भी दिए थे। वहीं, लालू प्रसाद इन दिनों राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। केंद्र की नमो सरकार पर लगातार हमलावर हैं। साथ ही, विपक्षी एकता मुहिम में भी लालू प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अभी कुछ दिन पूर्व बिहार में मंत्रिमंडल सहित कई मुद्दों को लेकर लालू प्रसाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली गए थे। जहां बड़ी पुत्री व राज्यसभा सांसद डाॅ.मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद से मुलाकात करने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के दिन राहुल गांधी खुद पहुंचे थे। जहां राहुल गांधी ने लालू प्रसाद के हाथों बने हांडी मटन व चावल का भोज जमकर खाया। इस दौरान इंडिया गठबंधन को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई। जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।