कमजोर बारिश ने बढ़ाई किसानों की बैचेनी, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
- जिले में थमी हुई है बारिश
- किसानों द्वारा बोई गई धान की फसल लगी सूखने
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हुई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की जानकारियां सामने आ रही है लेकिन बुंदेलखण्ड अंचल में बारिश की स्थिति कमजोर है बारिश के कमजोर होने से पन्ना जिले में किसानों की धान की फसल सूखने लगी है और किसानों की चितांयें इसके चलते बढ़ गई हैं। इस वर्ष जिले मेंं बारिश की शुरूआत अच्छी होने से जिलेवासियों को इस बात की उम्मीद थी कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से बीते वर्षाे में जो जिले में न्यून बारिश हुई थी उसकी भरपाई हो जायेगी परंतु पन्ना जिले में मानसून कमजोर पड गया है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान कई बार आसमान पर सक्रिय मानसून नजर आया परंतु बरसात को लेकर लगाई जा रही उम्मीद अच्छा पानी नही गिरने से टूट गई है।
सावन के महीने में स्थिति यह है कि आसमान से यदाकदा फुहारें ही गिर रही हैं। इसके चलते किसानों की खरीफ की फसल पर असर पडऩे लगा है कई किसानों की धान की फसल सूखने लग गई है धान का रोपा भी खराब होने लगा है। अन्य खरीफ की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। मानसून के कमजोर पड जाने से अन्नदाता किसान चिंतित है वहीं पानी नही गिरने से मौसम की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है दिन में पडऩे वाली तेज धूप के साथ ही पूरे वातावरण में उमस धुल गई है जिसके चलते लोग उमस भरी गर्मी के बीच लोग बैचेनी महसूर कर रहे है। मौसम कुछ इस तरह को हो गया है कि पंखे और कूलरो से भी लोगो को राहत नही मिल रही है। उमस भरी गर्मी की वजह से लोग बीमार हो रहे है और अस्पताल पहँुचने वाले मरीजो की संख्या इस मौसम तेज के साथ बढ़ गई है।
जिले में अब तक औसत ३३१.०६ मिमी. बारिश
मानसून सीजन को डेढ़ माह से भी अधिक का समय पूरा हो गया है जिले में बारिश की स्थिति कमजोर बनी हुई है ०१ जून २०२३ से आज २४ जुलाई २०२३ की अवधि के दौरान जिले में कुल ३३१.६० मिमी. औसत बारिश रिकार्ड हुई। इस अवधि में जिले की तहसीलों में जो बारिश रिकार्ड हुई है उनमें पन्ना तहसील में ४५६.३० मिमी. देवेन्द्रनगर में ३९६.९०,गुनौर में ३२८.९,अमानगंज में ३६९.८,पवई में ३५१.०,सिमरिया में २९५.४,शाहनगर में २७२.२,रैपुरा में २४८.६,अजयगढ तहसील में २६५.९मिमी. बारिश हुई है। पिछले २४ घंटे के दौरान पन्ना तहसील में ४.१० मिमी.,देवेन्द्रनगर में ५.०,गुनौर में ९.०,अमानगंज ५.८,पवई में ५.०,सिमरिया में ३५.३,शाहनगर में १.०,रेैपुरा ४.२ तथा अजयगढ में ८.८ मिमी. बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है।