पन्ना: त्रिफला वन उद्यान में मजदूरों को नहीं किया गया मजदूरी का भुगतान, आंवला से निर्मित उत्पादों का मजदूरी पर कराया गया था कार्य

  • त्रिफला वन उद्यान में मजदूरों को नहीं किया गया मजदूरी का भुगतान
  • आंवला से निर्मित उत्पादों का मजदूरी पर कराया गया था कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन परिक्षेत्र सकरिया अंतर्गत त्रिफला वन उद्यान में नवम्बर, दिसम्बर में श्रमिकों द्वारा की गई मजदूरी का भुगतान नहीं करने की शिकायत कलेक्टर पन्ना को की गई है। शिकायती आवेदन पत्र में बताया गया है कि चतुर सिंह पिता गुमान सिंह, मुलायम बाई पित गुलाबिया आदिवासी, मुन्नीबाई पुत्री लगन आदिवासी, प्रेमबाई पति मुन्ना आदिवासी, कल्ली बाई पति रामऔतार, ज्योति बाई पुत्री जयकरण आदिवासी, प्रेमकली पति कल्लू आदिवासी, रेश्मा पुत्री सुकराम आदिवासी एवं सरोज बाई घोषी ने बताया कि माह नवम्बर, दिसम्बर में वन परिक्षेत्र सकरिया त्रिफला वन उद्यानप में मुरब्बा, कैण्डी एवं आंवला लड्डु बनाने का कार्य मजदूरी पर किया था जिसका भुगतान माह जून २०२४ तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े -नि:शुल्क शिशु रोग जांच एवं निदान शिविर का आयोजन आज

सभी श्रमिकों ने कहा कि व पेशे से मजदूर गरीब आदिवासी है मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का उदर-पोषण करते हैं। उक्त कार्य की दो माह की मजदूरी न मिल पाने के कारण उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कई बार वन परिक्षेत्र में सम्पर्क कर नवम्बर व दिसम्बर माह की मजदूरी दिलाये जाने का भी निवेदन किया गया था परंतु विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। सभी ने कलेक्टर पन्ना से उक्त दोनों माहों की मजदूरी का भुगतान कराये जाने की मांग की है। 

यह भी पढ़े -३३ गर्भवती महिलाओं की मौत की सूचना पूर्णत: निराधार है, सीएमएचओ ने कहा केवल दो मातृ मृत्यु हुई

Tags:    

Similar News