पन्ना: जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जारी
- लोकसभा निर्वाचन में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से
- जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पन्ना जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसमें शासकीय विभागों सहित समाजसेवी संस्थाओं और एनजीओ द्वारा भी सहभागी हैं। रैली, नुक्कड नाटक, हस्ताक्षर अभियान इत्यादि के माध्यम से अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान दिवस 26 अप्रैल के दिन अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस क्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय के निर्देशन में प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों ने आज कई ग्रामों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। ग्रामवासियों को मतदान का महत्व और लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान समाज के सभी वर्ग एवं आयु समूह के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गई। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में भी मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित रंगोली, पोस्टर, निबंध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के जरिए छात्र-छात्राएं भी नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित कर रही हैं।