पन्ना: प्राधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए वीरेन्द्र तिवारी

  • प्राधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए वीरेन्द्र तिवारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-10 08:00 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। जनपद पंचायत अजयगढ के ग्राम खरौनी पुरवा की माध्यमिक शाला में प्राधानाचार्य के पद पर पदस्थ रहे वीरेन्द्र कुमार तिवारी आज अपनी ४३ वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण कर पद से सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान उनकी विदाई पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संकुल प्राचार्य कौशल अवस्थी की उपस्थिति में वीरेन्द्र तिवारी को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री अवस्थी ने कहा कि वीरेन्द्र तिवारी ने अपनी पूरी शासकीय सेवा में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता के साथ शिक्षक का कार्य किया है।

यह भी पढ़े -पन्ना के बड़ी देविन मंदिर में जल चढाने पहुंच रहे भक्तगण

वह 31 मार्च 1981 को ग्राम टिकरिया में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ हुए थे। इसके बाद इनके द्वारा टिकरिया में 5 वर्ष, खरौनी में 12 वर्ष व जिगनी में 26 वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम में जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी व प्राचार्य उमाशरण सिंह, सीएसी गौरव अवस्थी व रावेंद्र गर्ग, शिवभूषण अवस्थी, जनपद सदस्य वीरेंद्र सिंह, नहरी के पूर्व प्रधान राजेन्द्र तिवारी, पूर्व पार्षद प्रबल नारायण, अंकित तिवारी सहित स्कूल के शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -अजयगढ के रामलीला मैदान में लगाई गई श्रीरामलला की झांकी,नवाह परायण एवं पूजन प्रारम्भ

Tags:    

Similar News