धरमपुर क्षेत्र के ग्रामों में बिजली कटौती से ग्रामवासी परेशान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भीषण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है कूलर-पंखों ने काम करना बंद कर दिया है। घर के अंदर व बाहर चैन नहीं हैं। ऐसी स्थिति में धमपुर क्षेत्र के ग्रामों में बिजली कटौती से ग्रामवासी परेशान हैं। इस क्षेत्र के ग्राम निजामपुर, रामनगर, कल्याणपुर, नरदहा, भखुरी, मनीपुर, काजीपुर, रमना आदि ग्रामों में कई घण्टे बिजली नहीं रहती और जब आती है तो बिल्कुल लो वोल्टेज जिसमें पंखा भी नहीं चलता है। निजामपुर निवासी चंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चौबीस घण्टे में महज दो से तीन घण्टे ही बिजली आती है और वह भी ऐसी कि पंखा चलता रहे और माचिस की तीली जला दो तो वह नहीं बुझेगी।
उन्होंने बतलाया कि विद्युत विभाग के संबधित अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया तो वह भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस समय की जानलेवा गर्मी से हर आदमी परेशान है। बरसात के इस सीजन में जहरीले जीव-जंतुओं का भी खतरा मडरा रहा है। शासन चौबीस घण्टे बिजली आपूर्ति की बात करती है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की कोई समय-सीमा नहीं हैं। कब बिजली आ जाये और कब चली जाये। बिजली के न रहने से पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।