पन्ना: विकाखण्ड स्तरीय रोजगार मेला दस जून से

  • मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पन्ना
  • विकाखण्ड स्तरीय रोजगार मेला दस जून से

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-09 07:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पन्ना के जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि पन्ना जिले के अंतर्गत समस्त विकाखण्डों में दिनांक १० जून २०२४ से १९ जून २०२४ तक विकासखडों में युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने से युवकों को रोजगार मिले का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक १० जून को विकासखण्ड शाहनगर के ग्राम रैपुरा स्थित ग्राम पंचायत रैपुरा में, दिनांक १२ जून को गुनौर जनपद पंचायत के बीआरसी भवन गुनौर में दिनांक १४ जून को पवई के बीआरसी भवन पवई में दिनांक १८ जून को अजयगढ के बीआरसी भवन अजयगढ में तथा दिनांक १९ जून को पन्ना के बीआरसी भवन पन्ना में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़े -भगवान की भक्ति से घटता है पाप: पंडित अजय शास्त्री

आयोजित रोजगार मेले में भारत सरकार के प्रसार अधिनियम २०२२ के अंतर्गत कैपशन सर्विस लिमिटेड में सुरक्षा जवान के पद पर सीधी भर्ती के लिए चयन किया जायेगा जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ८वीं उत्तीर्ण आयु १८से ४० वर्ष ऊचाई १६५ सेमीमीटर निर्धारित है तथा भर्ती की संख्या ५०० है। बताया गया है कि विशेष भर्ती अभियान कैप्सटन सर्विस लिमिटेड एवं जिला प्रशासन एवं आजीविका मिशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है इसमें भर्ती होने वाले युवको को पसारा एक्ट २००५ के तहत कैप्सटन सर्विस लिमिटेड कंपनी में स्थाई कर्मचारी के तौर पर ६० वर्ष की तक की नौकारी दी जाती है।  

यह भी पढ़े -दो बाइकों से पीछा कर रहे तीन नकाबपोशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर के साथ की लूट

Tags:    

Similar News