16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाया जाएगा विकास पर्व, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिए आवश्यक निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-17 09:43 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज 30 दिवसीय विकास पर्व मनाए जाने के संबंध में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिनांक 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में जनहितैषी विकास कार्यों की सौगात प्रदान करेंगे। विकास पर्व के दौरान जनसेवा यात्राओं, आम सभाओं का आयोजन और स्थानीय स्तर पर जनता के साथ संवाद के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष पन्ना में खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास पर्व में केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन भी किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं, सीएम राइज स्कूल, राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग व सडक निर्माण कार्यों, अमृत 2.0 अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं, जल जीवन मिशन के अंतर्गत समूह पेयजल परियोजनाओं की सौगात प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के गृह प्रवेश, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का सम्मेलन, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना इत्यादि के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने 17 से 19 जुलाई तक तीन दिवसीय स्कूल चलें अभियान और 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि वितरण कार्यक्रम के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विकास पर्व का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए।

Tags:    

Similar News