पन्ना: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार
- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार मध्यप्रदेश में साक्षरता दर बढाने को लेकर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत पन्ना के सभी ब्लाकों में असाक्षरों को चिन्हित कर विशेष सर्व: अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी असाक्षर न रहे। इस अभियान में सभी माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापिका, शिक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गयी थी। जिसको लेकर शाहनगर मुख्यालय के बीआरसी भवन सभागार में शुक्रवार 28 जून को एक बिशेष बैठक का आयोजन कराया गया। जिसमें बीआरसी अमित श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये बताया की सभी लोग अपने मोबाइल में एनआईएलपी एप ङाऊनलोङ करें। सौंपे गये सर्वे क्षेत्र के प्रत्येक परिवार का घर-घर जाकर सर्वे करें सहित दायित्व सौेंपे गये।