पन्ना: शाहनगर आईं दो बहिनें लापता, एक नाबालिक

  • शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुडौर
  • दो बहिनें लापता, एक नाबालिक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 11:57 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुडौर से दो बहिनें लापता हो गईं। लापता हुईं बहिनों में एक की उम्र लगभग २५ वर्ष तथा दूसरी बहिन १५ वर्षीय नाबालिक है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दोनों बहिनें अपनी भाभी के साथ दिनांक २१ जून को शाहनगर पहुंची थीं। छोटी नाबालिक बहिन को स्कूल को अपनी मार्कशीट लेनी थी शाहनगर आने के बाद दोनों बहिनें अपनी भाभी को बस स्टैण्ड में छोडकर स्कूल मार्कशीट लेने जब जा रहीं थीं तो यह कहकर चलीं गईं किंतु बस स्टैण्ड में काफी देर इंतजार करने के बाद जब दोनों ननद वापिस नहीं लौटी तो भाभी को उनकी चिंता होने लगीं और उन्होंने उनकी तलाश की। जानकारी नहीं लगने पर घर में सूचित किया गया।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी, क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन

जिसके बाद लापता हुईं दोनों बहिनों की मां शाहनगर पहुंची और बेटियों के गायब हो जाने की सूचना शाहनगर थाना में दी गई। पुलिस द्वारा गुम इंसान के दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये हैं साथ ही नाबालिक के लापता होने पर थाना में आईपीसी की धारा ३६३ के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है। शाहनगर थाना प्रभारी रजनी शुक्ला ने बताया कि सामने आई घटना की जांच शुरू कर दी है तथा लापता हुई बहिनों का पता लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े -महादेव के कैलाश धाम को बचाने भारत तिब्बत सहयोग मंच की कार्यकारिणी घोषित

Tags:    

Similar News