पन्ना: दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सीआरई कार्यक्रम सम्पन्न

  • सीआरसी छतरपुर तथा स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय
  • दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सीआरई कार्यक्रम सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-17 04:50 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सीआरसी छतरपुर तथा स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्र से 50 पुनर्वास व्यावसायिकगण सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम अधिगम का सार्वभौमिक प्रारूप विषय पर केंद्रित था। कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को सीआरसी छतरपुर के निदेशक डॉ राजमणि पाल तथा स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना के निदेशक डॉ. अरविंद सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र में डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन सिंह भी उपस्थित रहे। डॉ. राजमणि पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक दिव्यांगजन को भारत सरकार तथा राज्य सरकार से मिलने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सीआरसी का उद्देश्य है।

यह भी पढ़े -मूल्य से अधिक शराब बिक्री पर रोक लगाये जाने की मांग

भारत सरकार दिव्यांगजनों के लिए फ्री कोचिंग की सुविधाए शीघ्र पहचान तथा हस्तक्षेपन कौशल विकास कार्यक्रम, प्री तथा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के साथ-साथ सहायक उपकरण उपलब्ध कराने तथा रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास कर रही है। वहीं अरविंद सिंह ने कहा कि हमारा संस्थान दिव्यांगजनो के लिए समर्पित है। इसके अलावा नीरज मधुकर, आलोक कुमार तथा निलेश कुमार ने भी विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया। दूसरे दिन के तकनीकी सत्र में सुश्री प्रीति यादव ने सहायक शिक्षण सामग्री के निर्माण में यूडीएल अप्रोच के इस्तेमाल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही इंदौर से आए हुए एनसीईडी मध्य प्रदेश चैप्टर के सचिव डॉ. सुनील तोमर ने भी पाठ योजना तथा उसका क्रियान्वयन विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा प्रतिभागियों से परिचर्चा की। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीआरसी छतरपुर के राज बहादुर पटेल, रूपेंद्र पटेल, आलोक कुमार तथा महाविद्यालय के अन्य स्टॉफ शामिल रहा। यह भी पढ़े -समाज सेवी डॉ. अमित खरे के द्वारा दी गई राशि से तैयार हुई धर्मशाला, वैदिक मंत्राोच्चारण के बीच मुडवारी मेें धर्मशाला का हुआ लोकार्पण

Tags:    

Similar News