पन्ना: लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र के मतगणना दल का हुआ प्रशिक्षण

  • लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र
  • मतगणना दल का हुआ प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 07:39 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पन्ना, पवई एवं गुनौर की मतगणना आगामी 4 जून को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय पर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना प्रक्रिया निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से आज मतगणना दल का प्रथम प्रशिक्षण हुआ। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में संपन्न हुए प्रशिक्षण के दौरान मतगणनाकर्मियों को गणना की बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर आनंद चौरसिया सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने अलग-अलग कक्ष में गणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया।

यह भी पढ़े -मित्रता जात-पात और छोटा-बडा नहीं देखती: पंडित रामदुलारे पाठक

बताया गया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। इसके लिए अलग से मतगणना टीम तैनात रहेगी। प्रशिक्षण में इनकोर पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाने वाली जानकारी, चक्रवार परिणाम, डाक मतपत्र व ईव्हीएम की गणना, व्हीव्हीपीएटी की पर्चियों की गणना, मतगणना संबंधी सामान्य निर्देश और मतगणना प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही मतगणना कार्मिकों से प्रशिक्षण में बताई गई बातों का ध्यान रखने तथा किसी तरह की शंका होने पर मास्टर्स ट्रेनर्स से समाधान प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़े -जिला अभिभाषक संघ निर्वाचन, पदाधिकारियों के लिए होगा मुकाबला, कार्यकारणी में सोलह सदस्य निर्विरोध

Tags:    

Similar News