पन्ना: यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा के विरूद्ध चलाया विशेष अभियान
- पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन
- यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा के विरूद्ध चलाया विशेष अभियान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा आटो व ई-रिक्शा के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित किया गया। थाना प्रभारी यातायात ने यातायात स्टॉफ के साथ लिस्सू आनंद विद्यालय में वाहन चैकिंग के दौरान आँटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाये पाये जाने पर रोककर उनके बीमा, फिटनेस, परमिट सहित अन्य सभी जरुरी दस्तावेज चैक किये गये। जिन वाहनों में क्षमतापुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन से अधिक स्कूली बच्चे पाये जाने पर विभिन्न धाराओं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान कुल 16 वाहन चालकों विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 8100 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। थाना प्रभारी यातायात द्वारा आँटो चालकों व मालिकों से अपील की गई है कि वाहन के सम्पूर्ण कागजात जैसे ड्रायविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट, बीमा आदि सभी जरुरी दस्तावेज आवश्यक रुप से अपने साथ रखें।