पन्ना: सागौन काटने के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपी
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत हथकुरी के जंगल में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी काटने जाने के मामले में तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम द्वारा पकडक़र कार्यवाही की गई। गत दिवस मुखबिर के माध्यम से वन विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम हथकुरी के कुछ लोग जंगल से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी काटकर लाए है जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई नीतेश पटेल द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर कार्यवाही के लिए टीम गठित की गई। परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों विशाल आदिवासी,छोटेलाल आदिवासी एवं जाहर अहिरवार के कब्जे से कटी गई सागौन की लकड़ी को जप्त कर कार्यवाही की गई।
पकड़े गए आरोपियों द्वारा पूँछताछ में जंगल से सागौन की कटाई में दो और अन्य साथियों के शामिल होने की जानकारी दी गई जिस पर उनकी तलाश वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। मामले में वन अपराध प्रकरण क्रमांक ७२१/२१ दिनांक २९ दिसम्बर २०२३ कायम किया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक पटोरी शरद नागर, ममता सिंह, बृजकिशोर खरे, वनरक्षक अशोक बागरी, चेतन्य अहिरवार, सचेन्द्र मोहन, रामजी गर्ग, सरोज सिंह, गायत्री सिंह, रक्षा साहू राजेन्द्र खटीक शामिल रहे।