पन्ना: महिला के साथ पति ने की मारपीट, सास के साथ थाने पहुंचकर कराई रिपोर्ट

  • महिला के साथ पति ने की मारपीट
  • सास के साथ थाने पहुंचकर कराई रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 04:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में पति द्वारा मोबाइल को लेकर पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के बाद पीडित पत्नी अनामिका द्वारा अपनी सास रानी मिश्रा के साथ सलेहा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीडिता अनामिका ने पुलिस को बताया कि वह भमरहा की रहने वाली है पति आनंद मिश्रा शराब पीने का आदी जो मेरी देखाभाल नहीं करता घर वालों के समझाने पर भी नहीं मानता दिनांक ५ जुलाई को ९ बजे पति आनंद घर आया शराब के नशे में था मुझ से मोबाइल मांगने लगा तो मैंने कहा कि अपना मोबाइल फुडवाने के लिए नही दूंगा इतना कहने पर गालियां देने लगा मना किया तो बाल पकडकर घसीटने लगा व लात-घूसों से मारपीट की। चिल्लाने पर सास रानी मिश्रा व ससुर श्यामसुन्दर व ननद खुशबू ने आकर बीच-बचाव किया तब जाते समय पति आनंद कह रहा था कि यदि रिपोर्ट करने गई तो जान से खत्म कर देगें।

यह भी पढ़े -अजयगढ क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, 220 केव्ही पावर स्टेशन हुआ शुरू, लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

Tags:    

Similar News