पन्ना: एक पेड मां के नाम विद्यालय के शिक्षकों ने लगाए पौधे
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान
- एक पेड मां के नाम विद्यालय के शिक्षकों ने लगाए पौधे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड मां के नाम के तहत शहर के महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया। संस्था की सचिव कृष्णा कुमारी के मार्गदर्शन में मडला के पास स्थित बहारगंज कोठी केन नदीं के पास स्थित विशाल मैदान में विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण नारायण पाण्डेय के साथ समस्त शिक्षकों ने एक-एक पौधा मां के नाम लगाया। सचिव कृष्णा कुमारी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा अमरूद, पीपल, आंवला, बरगद, नीम, जामुन के साथ और भी छायादार और फलदार पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में एक पौधे का महत्व दस पुत्रों के बराबर इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के समस्त शिक्षक परिवार उपस्थित रहा।