पन्ना: ग्राम पटी बजरिया की शासकीय भूमि पर नपा द्वारा फेंका जा रहा कचड़ा, ग्रामीणों ने विधायक पन्ना से की शिकायत

  • ग्राम पटी बजरिया की शासकीय भूमि पर नपा द्वारा फेंका जा रहा कचडा
  • ग्रामीणों ने विधायक पन्ना से की शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 04:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जनपद पंचायत की समीपी ग्राम पंचायत कृष्णा कल्याणपुर के ग्राम पटी बजरिया में शासकीय भूमि पर नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा बिना अनुमति के कचडा डालने पर आज ग्राम कृष्णा कल्याणपुर की सरपंच व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव के साथ कई ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के कार्यालय पहुंचकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि ग्राम पटी बजरिया की शासकीय आराजी क्रमांक १/१ रकवा ६.०० हेक्टेयर जहां ग्राम के समस्त ग्रामीणों के मवेशी चारा चरने एवं ठहरते हैं इसी आराजी के दोनों तरफ नाला स्थित जिसका पानी कई उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके आसपास आबादी भूमि है तथा खेत भी लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े -निर्माणाधीन पानी की टंकी से नहीं हो रही पानी की सप्लाई, सलेहा में पेयजल संकट की समस्या बरकरार

इसी भूमि पर नगर पालिका परिषद पन्ना के कचडा वाहनों द्वारा बिना अनुमति एवं बिना कचडा निष्पादन प्रबंधन के खुले में ही कचडा डाला जा रहा है। जिससे आसपास बदबू एवं प्रदूषण फैल रहा है तथा मवेशी व बच्चे कचडा तक पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ बीमारी का खतरा बना हुआ है। ग्रामवासियों ने मांग की है कि नपा को कचडा फेंकने से रोका जाये तथा कचडा को अन्यंत्र किसी सुरक्षित स्थान पर फेंका जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेन्द्र, श्यामबाई, शिव सिंह, कम्मोद गौड, रोशन यादव, मोहन, राघवेन्द्र यादव, सुलतान, कल्याण सिंह पूर्व सरपंच सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत सिरी में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप

Tags:    

Similar News