स्कूल चले अभियान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शासन के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में १७ जुलाई से १९ जुलाई तक स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक १७ जुलाई को शाहनगर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिसानी में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शाजापुर के गुलाना में आयोजित कार्यक्रम में उनके संबोधन पर टेलीविजन पर बच्चों को दिखाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों एल.पी.तिवारी,अशोक तिवारी,कोमल सिंह,ग्राम पंचायत बिसानी की सरपंच श्रीमतील शशिकला चौधरी द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पुष्प अर्पित करते हुए किया गया।
ग्राम पंचायत बिसानी के सरपंच द्वारा इस मौके पर कहा गया कि स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य ६ से १८ वर्ष केे बच्चों को स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। अभियान का उद्देश्य यह भी है कि विद्यालय की व्यवस्थाओं में जनप्रतिनिधि समुदाय का सहयोग एवं मार्ग दर्शन प्राप्त हो स्कूल चलो कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था प्राचार्य द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था प्राचार्य नीरज तिवारी ने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेंजे। आस-पडोस में जो भी बच्चें रहते है उन्हें भी स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें।