पन्ना: कलेक्टर ने नचने पहुंचकर पुरातत्व सर्वेक्षण कार्य का लिया जायजा

  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को गुनौर अनुविभाग अंतर्गत ग्राम नचने
  • कलेक्टर ने नचने पहुंचकर पुरातत्व सर्वेक्षण कार्य का लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-02 12:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को गुनौर अनुविभाग अंतर्गत ग्राम नचने पहुंचकर चौमुखनाथ मंदिर परिसर का अवलोकन किया। यहां भारतीय पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण कार्य का जायजा भी लिया। जिला कलेक्टर द्वारा पुरातत्व विभाग जबलपुर से आए अधीक्षक शिवाकांत वाजपेयी के साथ खुदाई कार्य और पहली से पांचवी शताब्दी के संभावित पुरातात्विक महत्व की प्रतिमाओं के संरक्षण और प्राचीन शिव मंदिर परिसर में विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान परिसर में बेहतर विकास कार्यों और सौन्दर्यीकरण सहित पहुंचमार्ग को दुरूस्त करने के बारे में भी चर्चा हुई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेश मेहरा सहित अन्य संबंधितजन भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष ने किया सांसद का स्वागत

Tags:    

Similar News