दुकान की पट्टी में रखा बैग पलभर में हुआ गायब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के गुनौर थाना अंतर्गत चोरियों की वारदातो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है गत दिवस गुनौर स्थित सिली तिराहा स्थित दुकान की पट्टी में व्यापारी द्वारा रखा गया। बैग जिसमें ७९ हजार रूपए की नगद रकम गोदाम की चाबी और दो चेक बुकें रखीं थीं उसके पलभर में गायब हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी व्यापारी राजबहादुर सिंह पिता विश्राम सिंह राजपूत उम्र ४२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ११ गुनौर द्वारा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिस पर थाने में अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ के अंतर्गत प्रकरण कायम हुआ है।
घटना के अनुसार दिनांक १८ जुलाई को गल्ला व्यापारी राजबहादुर सिंह सुबह ११ बजे अपनी सिली तिराहा स्थित दुकान खोलने के लिए पहँुचे जहां पर उनके द्वारा अपने नौकर को दुकान खोलने के लिए चाबी दी गई तथा हरा बैग को दुकान की पट्टी में रखकर दुकान खुलवाने लगे इसी दौरान उनके मोबाइल में अचानक फोन आया वह घूमकर बात करने लगे कि इसी बीच उनका पट्टी में रखा बैग गायब हो गया।
फोन से बात पूरी होने के बाद मुडक़र देखा तो बैग वहां नही था जिसके बाद उन्होनें दुकान के आसपास चारो तरफ देखा तो नजर नही आया। तलाश की मगर बैग का कोई पता नही चला। जिसके बाद उन्होनें थाने में पहँुचकर बैग जिसमें ७९ हजार रूपए नगदी तथा दो चेक बुक एवं गोदाम की चाबी रखी हुई थी कि चोरी हो जाने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।