पन्ना: अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, पदस्थापना के दौरान जिले को विद्युत के क्षेत्र में मिलीं कई उपलब्धियां

  • अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
  • पदस्थापना के दौरान जिले को विद्युत के क्षेत्र में मिलीं कई उपलब्धियां

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-30 10:33 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग (संचारण एवं संधारण) संभाग पन्ना में अधीक्षण यंत्री के पद पर कार्यरत शरद श्रीवास्तव अपनी शासकीय सेवा आयु को पूर्ण करते हुए अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। श्री श्रीवास्तव की पन्ना पदस्थापना के दौरान पन्ना जिले को विद्युत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित हुईं पन्ना वृत्त अंतर्गत सब स्टेशन निर्माण के तहत पहाडीखेरा में ३३/११ केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, बीरा में ३३/११ केव्ही सब स्टेशन की स्थापना, देवेन्द्रनगर में १३२ केव्हीए सब स्टेशन की स्थापना, अजयगढ में २२० केव्हीए सब स्टेशन, सिमरिया में १३२ केडब्लूए सब स्टेशन का निर्माण हुआ। विद्युत के क्षेत्र में जिले के लिए अनेक उपलब्धियां अर्जित करने वाले अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव को उनके उल्लेखनीय कार्य विद्युत राजस्व संकलन के लिए प्रबंध संचालक विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दो बार सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े -छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा दीक्षारंभ समारोह, १ से ३ जुलाई तक नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित होगीं गतिविधियां

कुशल प्रबंधन एवं बेहतर कार्यक्षमता के धनी व्यक्तित्व श्री श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति पर विद्युत विभाग द्वारा पन्ना शहर के एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपना आत्मीय सम्मान प्राप्त करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग पन्ना प्रशांत वैद्य, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग पवई से मुकेश चौरे, के.एस. घोषी सहायक अभियंता उपसंभाग पन्ना, राहुल बिरला सहायक अभियंता पन्ना शहर, ह्रदयेश चतुर्वेदी सहायक अभियंता पवई विभाग के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारियों के साथ विद्युत ठेकेदार अख्तर खान, मुकेश चतुर्वेदी, मोहम्मद जेवराइयल, रामनारायण सोनी, गणेश त्रिपाठी, ओम खरे, संदीप पाण्डेय, कासिम खान, फिरोज खान, अख्तर अहमद उपस्थित रहे। सभी उन्हें भावभीनी विदाई देते उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। 

यह भी पढ़े -बन के मामले में गबन की राशि का ब्याज जमा नहीं होने पर होगी एफआईआर

Tags:    

Similar News