पन्ना: महाविद्यालय में आयोजित किया गया कौशल विकास कार्यक्रम
- महाविद्यालय में आयोजित किया गया कौशल विकास कार्यक्रम
- स्पर्शीय चित्र, मॉडल, फ्लैश कार्ड एवं स्टोरी कार्ड, राखी, भौगोलिक चित्र, बनाकर छात्रों ने की सहायता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर पन्ना एवं स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान जनकपुर पन्ना के समेकित तत्वधान में महाविद्यालय में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र एवं विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में शैक्षणिक गतिविधि हेतु शिक्षण सहायक सामग्री दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा स्पर्शीय चित्र, मॉडल, फ्लैश कार्ड एवं स्टोरी कार्ड, राखी, भौगोलिक चित्र, आदि के मॉडल बनाते हुए कौशल विकास कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार, देवेंद्र कुमार, बादल बढौलिया, अशीष सोनी, लालता प्रसाद, स्वाती चौहान, रूपेन्द्र पटेल, चंद्र शेखर कोल, पुष्पेन्द्र सिंह, परबीन बानो, रामाधार खटीक, बसंत आदि स्टाफ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।