पन्ना: रविवार को खुले रहेंगे स्कूल, आयोजित होगी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा
- रविवार को खुले रहेंगे स्कूल
- आयोजित होगी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी 17 मार्च 2024 रविवार को पूरे जिले के सभी माध्यमिक, प्राथमिक स्कूल में उल्लास नवभारत साक्षरता अंतर्गत बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा संपन्न होगी। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में पूरे जिले से लगभग 27000 नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले में डाइट प्राचार्य, डीपीसी, एपीसी एवं विकासखंड स्तर पर बीआरसीसी, सीएसी, सहसमन्वयक साक्षरता आदि संचालित होने वाली परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे।
17 मार्च को आयोजित इस परीक्षा में प्रात: 10:30 से शाम 05 बजे के मध्य नवसाक्षर अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र में 2 घंटे के लिए किसी भी समय उपस्थित रहकर परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा के दिवस ही शाला के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य पूरा कर पोर्टल पर परीक्षा परिणाम अपलोड किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रमाकांत खरे द्वारा सभी अक्षर साथियों, ग्राम, वार्डवासियों तथा आमजनों से अपील की गई है कि 17 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कराकर राष्ट्रहित का कार्य करने में सहयोग प्रदान करें।
यह भी पढ़े -केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाभाविन्त विभिन्न ग्रामों में हुआ कलश यात्रा का आयोजन