पन्ना: सरकारी तालाब का पानी बेंच रहे सरपंच पति व रोजगार सहायक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की शाहनगर जनपद पंचायत की रैपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूलपारा के तालाब का पानी सिंचाई के लिए १५०० रूपए प्रति एकड के हिसाब से ग्राम पंचायत की सरपंच के पति व रोजगार सहायक द्वारा स्थानीय कृषकों को अपने मोटर पम्प लगाकर सिंचाई के लिए बेंचे जाने का आरोप स्थानीय ग्रामीण शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाया गया है। इस संबध में शिकायतकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर को एक लिखित शिकायत की गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मूलपारा का तालाब जो कि शासकीय तालाब है और इस तालाब का उपयोग गांव के निस्तार तथा पशुओं के उपयोग के लिए किया जाता है। गांव के इसी तालाब का पानी ग्राम पंचायत के सरपंच पति तथा रोजगार सहायक द्वारा दुरूपयोग करते हुए खाली किया जा रहा है।
शिकायतकर्ताओं ने सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा है कि १५०० रूपए प्रति एकड के हिसाब से मोटर पम्प से किसानों को तालाब का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। चार-चार मोटर पम्प तालाब में रखे गए हैं इससे तालाब का पानी तेजी के साथ खाली हो रहा है और आने वाले समय में तालाब के खाली होने की स्थिति में लोगों को निस्तार तथा पशुओं के लिए पानी की समस्या खडी होगी। शिकायतकर्ता ग्रामीणों द्वारा इस पर तत्काल ही कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।