पन्ना: संत निरंकारी मिशन द्वारा डोका तालाब में चलाया सफाई अभियान
- संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत
- संत निरंकारी मिशन द्वारा डोका तालाब में चलाया सफाई अभियान
डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत आज संत निरंकारी मिशन शाखा सिमरिया द्वारा नगर के प्रसिद्ध स्थल डोका तालाब में साफ -सफाई अभियान चलाया गया। संत निरंकारी मंडल केंद्रीय प्रचारक डॉ. विनोद साहिब जम्मू कश्मीर ने जानकारी देते हुए बताया की स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए सतगुरु माता सुतीक्षा जी के निर्देशन में यह परियोजना संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 1500 से अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की जा रही है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है जिससे आने वाली पीढियों को स्वच्छ जल के साथ स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन की ज्ञान प्रचारक महात्मा डॉ. एम.के. चौबे, मुखी महात्मा विश्राम पटेल सतना, कटनी, दमोह एवं रजपुरा के सेवादल के महात्मा, कैलाश कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रमेश पटेल प्राचार्य, महेंद्र बागरी, लाल मणि गुप्ता, सोनू गुप्ता, अशोक गुप्ता, आनंद गुप्ता, जितेंद्र राजोरिया, मनीष जैन, कपिल गुप्ता, महेंद्र धुर्वे, संतोष पटेल सचिव ग्राम पंचायत सिमरिया, पत्रकारगण, पंचायत के सफाईकर्मियों सहित काफी संख्या में मिशन के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने सफाई कार्य में भाग लेकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के बाद पर्यावरण प्रमुख कपिल गुप्ता जम्मू कश्मीर से पधारे केंद्रीय ज्ञान प्रचारक महात्मा एवं बहिन जी द्वारा श्री महाकाल मंडपम प्रांगण में वृक्षारोपण करवाकर मिशन द्वारा समाज को स्वच्छ जल एवं पर्यावरण में वृक्षों की आवश्यकता का संदेश समाज को दिया गया।