आर.पी. विद्यालय में आायोजित ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशानुसार यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा लगातार प्रतिदिन शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में शहर के शासकीय आर.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक ०२ में कक्षा ९वीं से १२वीं के छात्र-छात्राओं के बीच रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को वीडियो क्लिप, शार्ट मूवी एवं प्रेजेन्टेशन के माध्यम से ट्राफिक सिग्नल, रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियां सहित राइट ऑफ वे इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के बारे में विस्तार से जनकारी दी गई।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं को ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया बताई गई। इस कार्यक्रम में नंदकिशोर कर्मी, सत्येन्द्र सिंह व शासकीय आर.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक ०२ के प्राचार्य, स्कूल का समस्त स्टाप एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।