पन्ना: ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में हुआ जनसुनवाई का आयोजन

  • आचार संहिता समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय मोहन्द्रा
  • ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में हुआ जनसुनवाई का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-12 07:52 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। आचार संहिता समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय मोहन्द्रा में आयोजित जनसुनवाई में सरपंच अरुण कुमार चौरसिया और सचिव राजेन्द्र प्रसाद गर्ग ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों तक शिकायतों को पहुंचाया। राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जानी है।

यह भी पढ़े -हर्रई में हत्या... दामाद ने ससुर पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

इसी कडी में आज ग्राम पंचायत कार्यालय मोहन्द्रा में जनसुनवाई हुई। पंचायत सचिव द्वारा कार्यालय में ग्राम पंचायत के 8 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद गर्ग द्वारा बताया गया कि शासन की निर्देशानुसार अब हर मंगलवार को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रत्येक ग्राम पंचायत जनसुनवाई का आयोजन की शुरुआत की गई है। जिसमें लोगों को जिसमें लोगों की समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर हो सके। इसके संबंध में ग्राम पंचायत में मुनादी भी करवाई गई। 

यह भी पढ़े -सटोरिये पर पुलिस ने की कार्यवाही, दो अलग-अलग स्थानों पर जप्त की महुए की शराब

Tags:    

Similar News