पन्ना: समय से परिवहन न होने से खरीदी केन्द्र प्रभारी परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-30 07:31 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के खरीदी केन्द्रों में हजारो क्ंिवटल धान की खरीदी कर ली गई है लेकिन खरीदी केन्द्रों से नान द्वारा उठाव के लिए जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई है। उक्त ठेकेदार की परिवहन व्यवस्था बहुत ही सुस्त है तथा लापरवाहपूर्ण है परिवहन के लिए वाहन नहीं भेजे जा रहे हैं जिससे केन्द्र प्रभारी भारी परेशान है दूसरी ओर जगह न होने के कारण केन्द्र प्रभारी भी परेशान है। इस प्रकार की स्थिति अजयगढ स्थित गल्ला मंडी तुलाई केन्द्र मझगांय तथा विपणन केन्द्र की है। इसके अलावा राजापुर कैंप के नाम पर उपार्जन केन्द्र शानगुरैया तथा बनहरी केन्द्र में भी देखने को मिली है। उपार्जन केन्द्रों में भी बारदाना की भी समस्या देखी जा रही है।

अनेक केन्द्रों में सर्वर की समस्या है तथा परिवहन न होने से किसान एवं केन्द्र प्रभारी परेशानी का सामना कर रहें है। परिवहन में उठाव का ठेका सागर निवासी जैन एण्ड कंपनी को दिया गया है। जिसके द्वारा उठाव किया जाना था लेकिन उक्त कंपनी के द्वारा वाहन व्यवस्था में कम वाहन लगाये गये है जिससे यह समस्या हो रही है।

इनका कहना है

संबंधित मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है जल्द ही ठेकेदार को उठाव कराने के संबंध में निर्देश जारी किये जायेंगे।

राजेश शाकले

जिला प्रबंधक सिविल सप्लाई कार्पोरेशन पन्ना

Tags:    

Similar News