पन्ना: रास्ते के बीच में खडी बस को पुलिस ने किया जप्त, चालक व परिचालक के विरूद्ध मामला दर्ज
- रास्ते के बीच में खडी बस को पुलिस ने किया जप्त
- चालक व परिचालक के विरूद्ध मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सड़क मार्ग के बीचोंबीच बस खडी कर आवागमन को प्रभावित कर रहे बस के चालक व परिचालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं बस को जप्त कर थाना में खडा करवा दिया गया है। यह मामला जिले के पवई थाना क्षेत्र का है। जहां ७ अप्रैल को प्रधान आरक्षक अंजनी तिवारी के कस्बा भ्रमण के दौरान करही मोड पन्ना-कटनी मार्ग में पहुंचकर देखा तो एक बस चालक अपनी बस क्रमांक एमपी-३५-एच-०१७६ को सार्वजनिक रोड के बीचोंबीच खतरनाक तरीके से खडा किया था। जिससे आने-जाने वाले आमजनता एवं वाहनों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने मौके पर बस ड्राईवर एवं कंडेक्टर को तलब किया व ड्रायवर से नाम, पता पूंछा जिसने अपना नाम गणेश पिता पूरन विश्वकर्मा उम्र ४१ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०७ खरे मोहल्ला सिमरिया जिला पन्ना एवं कंडेक्टर द्वारा अपना नाम महेश पिता स्वर्गीय हरप्रसाद त्रिपाठी उम्र ४७ वर्ष निवासी गंज थाना सलेहा का होना बतलाया।
ड्रायवर द्वारा बस क्रमांक एमपी-३५-एच-०१७६ के कागजात पेश पेश किए। ड्रायवर एवं कंडेक्टर दोनों से उक्त बस सार्वजनिक रोड के बीचोंबीच खतरनाक तरीके से खडी करने पर पूंछतांछ की गई तो उचित जबाव नहीं दिया गया। ड्रायवर एवं कंडेक्टर दोनों बिना ड्रेस व नेमप्लेट के पाए जाने से ड्रायवर का कृत्य धारा २८३ व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाए जाने पर मौके पर उपस्थित गवाह नीतेश दुबे पिता घनश्याम दुबे उम्र २४ वर्ष निवासी सिंहासर थाना पवई एवं प्रधान आरक्षक अंजनी तिवारी थाना पवई के समक्ष बस क्रमांक एमपी-३५-एच-०१७६ को जप्त किया गया तथा चालक व परिचालक के विरूद्ध पवई थाना में प्रकरण कायम किया गया।