पुलिस ने दो नाबालिक बालिकाओं को किया दस्तयाब
डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को नाबालिग बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में दिनांक ३१ जुलाई २०२३ एवं दिनांक ०१ अगस्त २०२३ को अलग-अलग फरियादियों द्वारा थाना सिमरिया में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक लडकियों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। जिस पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपह्रत बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु प्रयास शुरू किए गए जिस पर दिनांक १२ अगस्त २०२३ को दोनों बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों से सकुशल दस्तयाब किया गया है। बालिकाओं को पूंछतांछ एवं कार्यवाही उपरांत उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोरमा मौर्य, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, आरक्षक गजेंद्र उरमलिया, श्याम सिंह, महिला आरक्षक पप्पी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।