पन्ना: नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-15 08:19 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शारदेय नवरात्र एवं दशहरा पर्व को लेकर शाहनगर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर में दुर्गा पण्डालों में स्थापित प्रतिमाओं को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के संबध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में पवई एसङीओपी सौरव रत्नाकर, शाहनगर तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी आनंद शिवहरे, थाना प्रभारी उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा की मौजूदगी में शांति समिति के सदस्यों ने अलग-अलग सुझाव दिए। नवरात्र पर्व को लेकर सडक़ों के गड्ढों में सुधार करने, नदी के घाट सहित मुख्य मार्गों पर रोशनी व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान शाहनगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने सभी सदस्यों से शासन के निर्देशों का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाए रखने, चल समारोह में कोई भी घातक अस्त्र-शस्त्र नहीं ले जाने की बात कही। डीजे बजाने पर भी शासन के निर्देशानुसार प्रतिबंध रहेगा।

शाहनगर विद्युत मंङल के जेई ए.के . प्रजापति ने सभी को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के चलते पूर्णरूप से विद्युत सप्लाई जारी रहेगी। समिति के सदस्य पंडालों में विद्युत कनेक्शन आवश्यक रूप से लें। इसके अलावा सदस्यों द्वारा नगर के क्षतिग्रस्त मार्गों को शीघ्र ही सुधारे जाने की बात शाहनगर सरपंच मनोज जैन ने कही। तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह ने बताया कि दशहरा में देवी विसर्जन के दौरान घाटों पर समिति के सदस्य द्वारा पूजन अर्चन के उपरांत विसर्जन के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों को ही नदी में देवी विसर्जन करने की अनुमति रहेगी। जिससे किसी भी प्रकार के हादसे को टाला जा सके। 

Tags:    

Similar News