पन्ना: नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने पवई विधायक ने ली समीक्षा बैठक

  • । इन दिनों में पूरे प्रदेश में गर्मी का दौर जारी
  • नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने पवई विधायक ने ली समीक्षा बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-08 04:26 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। इन दिनों में पूरे प्रदेश में गर्मी का दौर जारी है जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण और पर्यावरण के संतुलन को लेकर नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जनपद पंचायत पवई द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रहलाद लोधी विधायक की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधायक श्री लोधी ने ग्राम पंचायत में पानी की समस्या और समाधान पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब नदियों के पुर्नजीवन, जल संरक्षण और बारिश के पहले नालों की साफ -सफाई जैसे कार्य सभी के सहयोग से पूर्ण किये जायें और सभी पौधारोपण भी प्राथमिकता से करें।

यह भी पढ़े -खडे़ ट्रक से टकराई यात्री बस दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, एम्बूलेंस से पहुंचाया गया घायलों को अस्पताल

उन्होंने कहा कि जल मिशन द्वारा हर घर जल पहुंचने का कार्य किया जा रहा है और पाइपलाइन बिछाई जा रही है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए जो भी लापरवाही करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्रा, जनपद उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, अखिलेश उपाध्याय सीईओ, वेद नारायण अवस्थी सहित उपयंत्री जनपद सदस्य तथा समस्त पंचायत सचिव और सहायक सचिव मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े -सभाकक्ष में आयोजित किया गया जल सम्मेलन, नगर परिषद ने ज्वाला देवी तलैया में की सफाई

Tags:    

Similar News