Panna News: जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट, घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से दर्ज हुई पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट

  • जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट
  • घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से दर्ज हुई पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 09:37 GMT

Panna News: पन्ना कोतवाली की चौकी बराछ के ग्राम गौरा में दो भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे संबंधी विवाद के चलते विवाद होने तथा आपस में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर कोतवाली पन्ना में पृथक-पृथक मामला दर्ज हुआ है। घटना विवाद को लेकर एक पक्ष से फरियादिया श्रीमती मिथलेश बाई पति हेतराम लोधी उम्र ४० वर्ष द्वारा घटना को लेकर जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें फरियादिया ने बताया कि दिनांक २७ नवम्बर २०२४ को दिन में ०१ बजे टावर के पास लगे नल में नहा रही थी थोड़ी दूर ससुर कुंजबिहारी बैठे थे तभी देवर कमलेश लोधी आकर बंटवारे के खेत जोतने की बात पर गालियां देने लगा और हाथ में लिए डण्डा लेकर मारने दौडा तो मेरे ससुर कुंजबिहारी ने बीच-बचाव किया।

यह भी पढ़े -एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी १० रूपए प्रति बोरी अधिक मूल्य पर बेंची जा रही किसानों को खाद

शाम को ०४ बजे पति जब आए तो उन्हें मैंने पूरी बात बताई जिसके बाद पति हेतराम पुत्री अंजना के साथ कमलेश के घर पहुंचे मैं भी पीछे-पीछे पहुंच गई जहां पति द्वारा सास नौनीबाई से कहा कि जमीन की बात पर कमलेश ने मेरी पत्नी को क्यों मारा तो कमलेश बाहर निकल आया और गालियां देने लगा तो पति ने कहा कि मुझे पुत्री की शादी करना है जमीन जोतने की बात पर घर में लड़ाई मत करो तो कमलेश ने गालियां देते हुए कहा कि हिस्सा बांट क्यों नहीं करते तब पति ने कहा कि माता-पिता बंटवारे करेंगें इतना कहने पर देवर कमलेश ने ईंटा उठाकर मारा जो पति के सिर में लगा खून बहने लगा पुत्री बचाने पहुंची तो उससे भी हाथ में चोटे आई। लडक़ा इंद्रजीत आया और बीच-बचाव कराया तब कमलेश कह रहा था कि जमीन जायदाद का बंटवारा करवा लो नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। पति के सिर में ईंट से लगी चोट से वह बेहोश हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

यह भी पढ़े -चीफ इंजीनियर के निरीक्षण के पहले फूटी पुलियों में सीमेंट की पुताई, सकरिया-डिघौरा निर्माणधीन सडक की जांच को पहुंचे अधिकारी

फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 351(२) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से भाई कमलेश लोधी द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें घटना विवाद को लेकर बताया कि दिनांक २७ नवम्बर को शाम ०४ बजे अपनी चाची सिरोंजावाली से कहा कि पर्वत सिंह राजपूत की जो जमीन खरीदी है उसकी इस साल बारी हटाकर बाउण्ड्री बनवाना है यह बात सुनकर मेरा बडा भाई हेतराम गालियां देने लगा मना किया तो मुझे ईंट मारने को लेकर दौडा तो मैं अपने घर में घुस गया मौके पर पत्नी संगीता तथा माँ ने रोका तो उसी ईंट से बडे भाई हेतराम ने पत्नी संगीता को मारा जो उसके बांये हाथ में लगा जिससे खून निकल आया तथा दूसरी बार फिर से ईंटा मारा जो कि पेट में लगा जिससे चोटें आईं हैं। माँ नोनी बाई बचाने आई तो हेतराम ने उसी ईंट से मारा जो माँ के सिर के पीछे लगा जिससे माँ को मुंदी चोट आई है। मौके पर अनुज सोनी तथा अनिल लोधी ने बीच-बचाव किया तब भाई हेतराम जाते समय धमकी दे रहा था कि दोबारा बाउण्ड्री बनाने की बात की तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 351(२) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

Tags:    

Similar News