Panna News: ठोकर लगने से कार में आगे फंसा पावर बीडर ट्रैक्टर, चालक घायल

  • विगत दिनांक २८ नवम्बर की रात को थाना अमानगंज के मझगवां
  • ठोकर लगने से कार में आगे फंसा पावर बीडर ट्रैक्टर, चालक घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-30 11:44 GMT

Panna News: विगत दिनांक २८ नवम्बर की रात को थाना अमानगंज के मझगवां सरकार स्थित जलसा ढाबा के पास कार की ठोकर लगने से पावर बीडर प्याज खोदने वाला ट्रैक्टर के कार के आगे फंस जाने तथा टै्रक्टर को चला रहे युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना घटित हुई। घटना में घायल युवक इंद्र कुमार कुशवाहा निवासी मझगवां सरकार का प्राथमिक उपचार अमानगंज अस्पताल में होने के बाद उसकी हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर घायल युवक के चाचा बृजेश कुशवाहा ेने बताया कि भतीता इंद्रकुमार कुशवाहा पावर बीडर ट्रैक्टर लेकर खेत गया था २८ नवम्बर की रात करीब ९ बजे गांव के करन दहायत ने फोन पर बताया कि तुम्हारे भतीजे इन्द्रकुमार कुशवाहा जलसा ढाबा के पास एक्सीडेन्ट हो गया है

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक थैला व एक थाली गतिविधि का किया गया आयोजन

जिसके बाद वह बृज बिहारी व अंकुश मौके पर पहुंचे तो भतीजा रोड पर पडा हुआ था वहीं पास में भतीजे का पावर बीडर प्याज खोदने वाला ट्रैक्टर कार क्रमांक एमपी-२०-सीएफ-३५१६ के में आगे फंसा हुआ था भतीजे इन्द्रकुमार के कमर में, तथा दोनों पैर व शरीर में कई अन्य जगह चोटें थीं। मैं भतीजे को सरकारी अस्पताल अमानगंज लेकर आ गया। यहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद भतीेेजे को रेफर कर दिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर कार के अज्ञात चालक के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 281, 125(1)तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया।

यह भी पढ़े -पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया कलेक्टर व जिला एवं सत्र न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण

Tags:    

Similar News