Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया कलेक्टर व जिला एवं सत्र न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण

  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया कलेक्टर व
  • जिला एवं सत्र न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-30 09:42 GMT

Panna News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना द्वारा नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत बैगलेस डे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण किया गया। कार्यालय में कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को मानव जीवन में समाज की भूमिका एवं समाज में व्यवस्था बनाने के लिए सरकार एवं सरकार के कार्यों की भूमिका बताई गयी। अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताया एवं संसाधनों के सदुपयोग की बात को विद्यार्थियों के साथ साझा की।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा कल, केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई परीक्षा सामग्री

विद्यार्थियों ने जिला कार्यालय पन्ना के विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण किया एवं वहां की कार्य प्रणाली को समझा। विद्यार्थियों ने भू-अभिलेख कार्यालय, नजूल, आदिम जाति कल्याण विभाग, न्यायालय, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, अपर कलेक्टर न्यायालय, जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय जैसे कई विभागों का अवलोकन किया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग की कार्य प्रणाली एवं व्यवस्था को समझा एवं विद्यार्थियों ने भी अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये। विद्यार्थियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण किया एवं न्यायालय की कार्यप्रणाली को समझा। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने न्यायाधीश राजाराम भारतीय से न्याय प्रणाली को समझा। कार्यक्रममें विद्यालय से मनीष गुप्ता, पुष्पेंद्र प्रजापति, हरिओम शरण, देवेंद्र अवस्थी, नेहा विस्वारी, जया गोठवाल, निलय दुबे शामिल रहे। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया के निर्देशन में किया गया। 

यह भी पढ़े -नहर के लीकेज होने से नदी में जा रहा है तालाब का पानी, चार दिन से चौबीस घंटे बहकर बर्बाद हो रहा है सिंचाई के लिए तालाब से छोड़ गया पानी

Tags:    

Similar News