Panna News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक थैला व एक थाली गतिविधि का किया गया आयोजन

  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक थैला व एक थाली
  • गतिविधि का किया गया आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-30 11:36 GMT

Panna News: पर्यावरण एवं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाने वाले सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत पर्यावरण को साफ -स्वच्छ व कचरा मुक्त रखने हेतु सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आगामी प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला जो 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होने जा रहा है। इस कुंभ में विभिन्न देशों के लोग आस्था की डुबकी लगाने हेतु लोग पहुंचते हैं तथा वहां पर कल्पवास करते हैं। इस आयोजन में लगभग 100 देश से इस बार 40 से 50 करोड लोगों की पहुंचने की संभावना जताई जा रही है स्वाभाविक है कि इतने बड़े आयोजन में यदि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना हे तो निश्चित रूप से कड़े कदम उठाने होंगे लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस आयोजन में प्लास्टिक वा पॉलिथीन का कचरा भी फैलेगा। उसकी रोकथाम कम करने हेतु संघ के प्रकल्प पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें समाज के सभी वर्गों से एक थैला एवं एक थाली का सहयोग देने की अपील की जा रही है ताकि इन थालियों का उपयोग कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए हो सके।

यह भी पढ़े -ओव्हरलोड ऑटो, ई-रिक्शा व बिना परमिट की बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

इसी क्रम में स्थानीय श्री जगदीश स्वामी मंदिर सिमरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों के प्रवचन शामिल हुए तथा 50 से अधिक लोगों द्वारा थैला थाली दान की गई। समाज के सभी वर्गों में इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की गई। स्थानीय जगदीश स्वामी मंदिर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए जिसमें कुंभ में पहुंचने वाले लोगों से भी प्लास्टिक मुक्त सामग्री ले जाने की अपील की गई। कार्यक्रम में पन्ना जिले की जिला संघ चालक रुद्र प्रताप यादव एवं प्रांत के सदभावना प्रमुख सीता शरण अग्निहोत्री, जिले के पर्यावरण गतिविधि के प्रमुख कपिल गुप्ता, जिले के पर्यावरण टोली के सदस्य विनोद जैन, जिला के शारीरिक प्रमुख गोविंद रैकवार, खंड संघ चालक अरविंद पाठक, कार्यवाह बालमुकुंद पटेल, गौ रक्षा प्रमुख फूल सिंह यादव सहित सिमरिया खंड के स्वयंसेवक एवं पर्यावरण में अपनी रुचि रखने वाले प्रबुद्धजन शामिल हुए। 

यह भी पढ़े -अद्भुत टेक्निक- गांव की सडक के बीचोंबीच बना दी गई नाली, ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्रामवासी परेशान

Tags:    

Similar News