Panna News: सनातन हिंदू एकता यात्रा के समापन पर ओरछा में पहुंचने की अपील
- सनातन हिंदू एकता यात्रा के समापन पर ओरछा में पहुंचने की अपील
- जात-पात खत्म करने और हिंदू एकता के लिए बागेश्वर धाम सरकार निकाल रहे हैं एकता यात्रा
- आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य सतानंद गौतम ने की अपील
Panna News: विश्व में सनातन की अलख जगाने में लगे और इन दोनों हिंदू सनातन एकता यात्रा को लेकर पदयात्रा कर रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लगातार पदयात्रा की जा रही है। जिसका समापन ओरछा में श्रीराम राजा सरकार के दर्शन और एकता का संकल्प लेकर होगा। इस अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं पूरे बुंदेलखंड सहित पन्ना से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा में शामिल हुए। आज उत्तर प्रदेश से होते हुए यह पदयात्रा ओरछा के नजदीक पहुंच गई। इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के संयोजन के कार्य में बीते एक माह से व्यवस्थाएं संभाल रहे बागेश्वर धाम शिष्य मंडल एवं संयोजन टीम के प्रमुख सदस्य सतानंद गौतम ने पन्ना जिले के श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में समापन अवसर पर पहुंचने की अपील की है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने कहा कि महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज ओरछा तिगैला से पैदल चलते हुए भगवान श्रीराम राजा सरकार के दर्शन करेंगे और बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय से जातिवाद खत्म कर हिंदुओं में एकता का संकल्प दिलाएंगे। इस अवसर पर देश के प्रमुख संत शामिल हो रहे हैं। सतानंद गौतम ने पन्ना जिले के समस्त श्रद्धालुओं और आमजन से इस सनातन हिंदू एकता यात्रा की समापन अवसर पर शामिल होने की अपील की है ज्ञात हो कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम गढा से नौ दिवसीय पैदल यात्रा में निकल रहे हैं। उन्होंने कहा यह हिंदुओं को जोडऩे की यात्रा है और समझ लीजिए हनुमान जी श्री रामचंद्र जी से मिलने जा रहे हैं महाराज जी प्रतिदिन 20-22 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को एक जुट होने जाति पात खत्म कर आगे बढ़ाने का संकल्प दिला रहे हैं और आव्हान किया कि प्रत्येक हिंदू को अपनी संतानों को सनातन की शिक्षा अवश्य देना चाहिए तभी धर्म बचेगा और विश्व में शांति होगी। हिंदू धर्म को बचाने के लिए हिंदुओं का एकजुट होना बहुत जरूरी है।