पन्ना: दीक्षारंभ समारोह के दूसरे दिवस विद्यार्थियों ने पूरे परिसर का किया भ्रमण
- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा
- दीक्षारंभ समारोह के दूसरे दिवस विद्यार्थियों ने पूरे परिसर का किया भ्रमण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में नामांकित छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में दीक्षारंभ समारोह के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एस.पी.एस. परमार के सानिध्य में सरस्वती वंदना से हुआ। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा ने शैक्षणिक विनियम एवं दिशा निर्देश के अंतर्गत विद्यार्थियों को बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग निरन्तर प्रयत्नशील है कि शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत युवा शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक रूप से सशक्त हों। महाविद्यालय विश्व बैंक एवं रुसा परियोजना, स्मांर्ट शिक्षण व्यवस्था, वर्चुअल कक्षा परियोजना, रेमेडियल कक्षाएं, कौशल विकास इत्यायदि विभिन्न नवाचारों के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था प्रभावशाली हुई है।
डॉ. आर.डी. साकेत एवं डॉ. अंकिता सोनी ने विद्यार्थियों को मिलने वाले विभिन्न छात्रवृत्तियों के अंतर्गत पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति, गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के साथ-साथ अन्य मिलने वाले छात्रवृत्ति के बारे में नवप्रवेशित छात्रों को अवगत कराया। डॉ. शिव गोपाल सिंह, डॉ. समीक्षा सिसोदिया व श्रीमती रचना गुप्ता ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न प्रयोगशालाएं, कार्यशालाएं एवं डिजिटल संसाधनों से परिचय कराने के साथ-साथ इनका भ्रमण भी कराया गया। डॉ. गुलाबधर, डॉ. सत्यप्रकाश बेरईया, विपिन कुमार एवं श्रीमती अमिता सिन्हा ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय का भ्रमण कराया और उन्हें ई-लाइब्रेरी व पुस्तकालय से संबंधित नियमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ इसी वर्ष से प्रारंभ की गई विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र से अवगत कराया। जहां से मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी से प्रकाशित पुस्तकें क्रय की जा सकती है। दूसरे दिवस अलग-अलग प्राध्यापकों द्वारा अपने दायित्वों के संबध में महाविद्यालय के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, सहायक प्राध्यापकगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।