पन्ना: सेवानिवृत्ति पर डॉ. एच.एस. शर्मा को दी गई भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा गत ३० दिसम्बर को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। प्राचार्य श्री शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से शहर के स्थानीय होटल में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। आयोजित विदाई समारोह में पन्ना जिले प्रभारी कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय, महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलसचिव यशवंत पटेल सहित महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस.परमार, सहित महाविद्यालय समस्त प्राध्यापकगण, सहायक प्राध्यापक तथा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापकगण, स्टॉफ उपस्थित रहे। आयोजित विदाई कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ.टी.आर.नायक, डॉ. ए.के.खरे, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेश गौतम भी शामिल रहे।
विदाई कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य का उपस्थितजनों द्वारा आत्मीय स्वागत करते हुए सम्मान किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने प्राचार्य श्री शर्मा के उल्लेखनीय कार्याे निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण, महाविद्यालय को बी प्लस प्लस ग्रेडिंग प्राप्त होना तथा अन्य कार्याे को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय नए प्राचार्य डॉ.परमार ने सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री शर्मा के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य होने की शुभकामना दी तथा कहा कि महाविद्यालय सदैव ऋणी होकर आपके कार्याे को याद करेगा। विदाई कार्यक्रम को डॉ. पी.पी. मिश्रा, राजेश गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय को हमेशा श्री शर्मा की कमी महसूस होती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.एस. राठौर के द्वारा किया गया।