नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना ओमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय आवाहन पर हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष श्रीमती ओमरे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाट की वार्ता कैबिनेट मंत्री द्वय डॉ. प्रभुराम चौधरी व विश्वास सारंग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से होने के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को समस्त स्टाफ नर्स के साथ उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता को पत्र सौंपा तथा अपने साथी कर्मचारियों के साथ कार्य पर लौटने की स्वीकृति दी है।
जिला अध्यक्ष मीना ओमरे ने बताया कि प्रांतीय पदाधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा मांगे शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद हड़ताल को समाप्त किया गया है। नर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। उनके कार्य पर लौटने से पुन: प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल हो चुकी है। इस दौरान ज्योति शर्मा, सलीम खान, समन्वयक विनोद मिश्रा, जगदीश जडिया, महेंद्र तिवारी भारतीय मजदूर संघ पन्ना, उज्जवला करमकर, शिवानी, निधि गुप्ता, शीला धुर्वे विश्वकर्मा, मीरा पाण्डेय, शिवानी सिंह, रजनी महदेले जयदीप, विक्रम, अजय और सभी नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।